मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर राजस्व विभाग फिसड्डी

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर राजस्व विभाग फिसड्डी
नसीराबाद। रायबरेली

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर राजस्व विभाग फिसड्डी 

एसडीएम के निर्देश के बावजूद कार्यक्रम में लेखपाल रहे नदारत 

  लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं वहीं उनके अधीनस्थ राजस्व विभाग के कर्मचारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। 20 मई को पांचवें चरण में जनपद रायबरेली और अमेठी में लोकसभा के लिए चुनाव होना है। पिछले निर्वाचनों में मतदान कम हुआ था इसलिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर,बैनर, पैंफलेट,वॉल पेंटिंग,रैली,गोष्ठी, डोर टू डोर जनसंपर्क आदि तरह-तरह के उपक्रमों का सहारा लिया जा रहा है। इसी क्रम में ब्लॉक सभागार छतोह में स्वीप की ग्राम स्तरीय कोर कमेटियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें ग्राम पंचायत सचिव,आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री,सफाई कर्मचारी,रोजगार सेवक,बेसिक शिक्षक,समूह अध्यक्ष,वीसी सखी,कोटेदार आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे किंतु उपजिलाधिकारी सलोन के आदेश के बावजूद क्षेत्रीय लेखपालों सहित कोई भी राजस्व कर्मी बैठक में उपस्थित नहीं हुआ। यहां तक कि पिछले चुनाव में 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले गांवों काजीपुर तेलियानी, बरखुरदारपुर और परैया नमकसार  के लेखपाल भी बैठक से नदारद रहे। 
बैठक में बीडीओ वीरेन्द्र प्रताप वर्मा ने कहा कि लोकतन्त्र का सबसे बड़ा पर्व है निर्वाचन और मतदान करना सभी मतदाताओं का नैतिक दायित्व है किन्तु मतदान का प्रतिशत कम होता जा रहा है इसे बढ़ाने में सहयोग करके हम लोकतंत्र को स्वस्थ और सबल बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। स्वीप कोआर्डिनेटर श्याम सुंदर पांडेय ने
मतदाताओं को प्रेरित करने के अनेकों गुर बताए। बैठक में ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की टोलियां बनाई गईं जो मतदान के दिन बुलावा टोली के रूप में घर-घर जाकर मतदाताओं को बूथ तक बुलाकर लाएंगी और मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगी।
सीडीपीओ कृष्णा तिवारी, एडीओ (आईएसबी) राकेश सोनी, एडीओ पंचायत नागेश कुमार आदि ने भी अपने सुझाव दिए। अन्त में खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र प्रताप वर्मा ने सभी उपस्थित कर्मियों को मतदान करने की शपथ दिलाई।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *