एसआईसी हो तो खालिद रिजवान अहमद जैसा
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 21 April, 2025 20:54
- 4

एसआईसी हो तो खालिद रिजवान अहमद जैसा
-पहले दिन 44 डाक्टर, एलटी, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्याय, स्वीपर, बाबू और आडियोमेटिक को किया गैर हाजिर कर जारी किया नोटिस
-सभी को दिया चेतावनी और कहा अगर आठ बजे ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो वेतन रोका जाएगा
-अब उन डाक्टरों और सर्जन का क्या होगा, जो ओटी में बिना मरीज से 10-15 हजार आपरेशन नहीं करते
-उन डाक्टरों का क्या होगा, जो अस्पताल छोड़ प्राइवेट प्रेक्टिस कर रहें
-जो डाक्टर 10 बजे से पहले नहीं आते थे, अब उन्हें आठ बजे आना होगा
बस्ती। जिला अस्पताल के एसआईसी खालिद रिजवान अहमद जैसा अगर सभी हो जाए तो अस्पताल की बिगड़ी छवि सुधर सकती है। षायद ही किसी एसआईसी ने ज्वाइनिगं के पहले दिन आठ बजे निरीक्षण किया हो और 44 लोगों को गैरहाजिर किया हो, यानि पूरा का पूरा स्टाफ एसआईसी को नदारद मिला, इनमें पांच डाक्टर, तीन एक्सरे टेक्निसिएन, चार एसएलटी एवं एलटी, दो एसएलए एक एलए, दो ईसीजी टेेक्निसिएन, पांव संविदा स्टाफ नर्स, दो वार्ड ब्याय, चार स्वीपर सहित अन्य षामिल है। इन सभी से स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा अगर संतोषजनक नहीं हुआ तो एक दिन का वेतन बाधित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इन्होंने एक आदेष जारी किया, जिसमें कहा गया कि जिन अधिकारी और कर्मचारी की ड्यूटी सुबह आठ से दो बजे तक हैं, वह आठ बजे अपने कार्य स्थल पर पहुंच जाए, जिनकी ड्यूटी 10 से पांच बजे तक हैं, उन्हें भी 10 बजे पहुंच जाना है। दो से आठ बजे तक और आठ से आठ बजे तक को समय से पहुंचकर हस्ताक्षर बना देना है, वरना उस दिन का वेतन बाधित कर दिया जाएगा। अब जरा उन भ्रष्टाचारी डाक्टरों के बारे में सोचिए जो पहले घर पर मरीज देखते और उसके बाद दस बजे आते है। इनमें तो कुछ आते ही नहीं थे, सबसे अधिक प्रभावित उन सर्जन सहित अन्य डाक्टर होगें, जो बिना 10-15 हजार लिए आपरेषन ही नहीं करते। उन लोगों की कमाई भी प्रभावित होगा, जो एसआईसी के नाम पर दो-तीन हजार मरीज से आपरेषन के बाद मांगते थे।
जिन लोगों को पहले दिन गैर हाजिर किया, उनमें डाक्टरअशोक कुमार, अनिल कुमार दूबे, विवेंक पटेल, दंुर्गा प्रसाद एवं अभिषेक सिंह, रमाकांत पाठक आडियोमेटिक, कमलेश प्रताप, अंकित सिंह, शिव शर्मा, राकेश कुमार, निधि राव, संजय पटेल, प्रतिमा प्रजापति, शोभित चौधरी, मदन लाल गुप्त, मोहन लाल गुप्त, रत्नेश पांडेय, मेशकला, कुसुम कुमारी, चंद्रदीप वर्मा, आलोक कुमार गौतम, अमित कुमार शुक्ल सभी एवं एक्स रे टेक्निसिएन, सिराजुद्वीन अहमद, दिनेश चंद्र, योगेश प्रताप सिंह एवं सलीमा देवी सभी एसएलटी/एलटी, वीरेंद्र कुमार शुक्ल, सतीश कुमार श्रीवास्तव, रमेशचंद्र वरुण सभी एसएलए/एलए, संदीप कुमार एवं गौरव शुक्ल दोनों ईसीजी टक्निसिएन, शमां खातून, रेखापाल, षिखा गौतम, नीलम सिंह एवं स्नेहा सभी स्टाफ नर्स संविदा, शेलेंद्र कुमार, मरियम दोनों वार्ड ब्याय, मो. शमी, सबीदुल हसन, परवेज अख्तर एवं सुफैल सभी स्वीपर। सामाजिक कार्यकर्ता जनपदीय नोडल अधिकारी मेनस्ट्रीमिंग ऑफ आयुष आयुष चिकित्साधिकारी, जिला चिकित्सालय बस्ती डा. वी. के. वर्मा’ ने नवागत एसआईसी का स्वापगत करते हुए उनके सम्मान में नये चिकित्सा अधीक्षक श्वर्मा, है हम सबके बीच पधारे, ये स्वभाव से अति विनम्र है, लगते सबके मन को प्यारे। इनका है व्यक्तित्व अनूठा, इनकी महिमा अपरम्पार। इनका है स्वागत अभिनंदन, इन्हें नमन है शत शत वार। अपनी कर्मठता के बल पर, ये बस्ती का नाम करेंगे। कष्ट निवारक बनकर सभी, मरीजों का ये कष्ट हरेंगे। बस्ती की पावन धरती पर है, इनका स्वागत अभिनंदन। देदीप्यमान मस्तक पर इनके,
यश गौरव का चंदन। है विश्वास अधीनस्थों पर, कृपा दृष्टि बरसाएंगे। हम सब पूरी तन्मयता से, दायित्व बोध कराएंगे। सबकी तरफ से पुनः आपका, स्वागत वंदन करते हैं। आज आपके सुभागमन से, मन में खुशियां भरते हैं।
Comments