एनएचएम’ की बैठक में ‘वेतन’ सहित अन्य ‘मुद्वों’ पर हुई ‘चर्चा’

एनएचएम’ की बैठक में ‘वेतन’ सहित अन्य ‘मुद्वों’ पर हुई ‘चर्चा’

एनएचएम’ की बैठक में ‘वेतन’ सहित अन्य ‘मुद्वों’ पर हुई ‘चर्चा’

बस्ती। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ, शाखा बस्ती की मासिक बैठक आज जिला कार्यालय दिव्यांश मेडिकल सेंटर, ब्लॉक रोड, रौता चौराहा में आयोजित की गई। बैठक में कर्मचारियों के वेतन संबंधी मुद्दों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। संघ पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि मण्डल स्तर पर वेतन प्रकरण पर तत्काल वार्ता की जा चुकी है और उम्मीद है कि अगले 24 घंटों में सभी कर्मचारियों का लंबित वेतन जारी हो जाएगा। बैठक में कर्मचारियों द्वारा विभागीय कार्यों से जुड़ी विभिन्न समस्याएँ भी रखी गईं, जिनके समाधान के लिए संघ ने संबंधित अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि कर्मचारियों के हितों की रक्षा हमारा प्रथम कर्तव्य है। वेतन सहित अन्य विषयों पर लगातार उच्च स्तर पर वार्ता चल रही है और किसी भी कर्मचारी को असुविधा नहीं होने दी जाएगी। जिलाध्यक्ष डा. सुधाकर पाण्डेय ने कहा कि स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं। उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। जिला संगठन मंत्री उमेश श्रीवास्तव ने कहा कि संघ हमेशा कर्मचारियों के साथ खड़ा है। किसी भी समस्या को लेकर कर्मचारी बेहिचक संघ से संपर्क कर सकते हैं। हर मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिला महामंत्री जन्मेजय उपाध्याय ने कहा कि वेतन में हो रही देरी कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति को प्रभावित करती है। इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया गया है और हमें पूर्ण विश्वास है कि शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम मिलेगा। बैठक में रिचा जायसवाल, ज्योति रावत, प्रियंका प्रजापति, अनुराधा गौड़ ने भी कर्मचारियों की समस्याओं को उठाया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *