एक व्यक्ति ने गंग नहर में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त की
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 20 July, 2024 16:53
- 193

एक व्यक्ति ने गंग नहर में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त की
खिलवाई/गढ़मुक्तेश्वर
गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ग्राम खिलवाई का एक व्यक्ति मुनिराज उर्फ मोंटू त्यागी पुत्र जगवीर त्यागी ने शनिवार की सुबह 8:30 करीब गंगनहर में कूदकर की अपनी जीवन लीला समाप्त ।गंगनहर में कूदकर आत्महत्या का करते देखा तो। मौके पर तैनात क्षेत्र के लोगो ने नहर में कूदकर व्यक्ति के शव को बाहर निकाल लिया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार को एक व्यक्ति सुबह के 8:30 बजे करीब अचानक एक व्यक्ति गंग नहर में कूद गया। व्यक्ति को कूदते देख आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर क्षेत्र के लोगो ने व्यक्ति को गंगनहर में छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद क्षेत्रीय लोगो ने व्यक्ति को बाहर निकाल लिया। लोगो ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन नही बचा और मौके पर ही मृत्यु हो गई । मौके पर पहुंची गढ़ कोतवाली पुलिस ने गढ़मुक्तेश्वर सीएचसी में भेजा तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments