एडीएम का अलग अंदाज: लोअर और टी-शर्ट पहन खेतों में पहुंचे सुबह चार बजे, खनन करती जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 20 April, 2025 00:35
- 55

एडीएम का अलग अंदाज: लोअर और टी-शर्ट पहन खेतों में पहुंचे सुबह चार बजे, खनन करती जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी
शाहजहांपुर के एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार इन दिनों अपनी अनोखी कार्यशैली को लेकर खासा चर्चा में हैं। दो दिन पहले ही उन्होंने गमछा बांधकर गेहूं से लदे ट्रकों की जांच कर उन्हें पकड़ा था, और अब शुक्रवार को सुबह चार बजे उन्होंने एक बार फिर चौकाने वाली कार्रवाई की।
एडीएम अरविंद कुमार बिना किसी पूर्व सूचना के लोअर और टी-शर्ट पहनकर खुटार क्षेत्र में पहुंचे। वहां उन्होंने मिट्टी से लदे पांच ओवरलोड डंपर पकड़े, जिनके चालक मौके पर वैध कागजात नहीं दिखा सके। एडीएम ने इन सभी डंपरों को पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया और बताया कि मामले की जांच एआरटीओ और जिला खनन अधिकारी द्वारा की जाएगी।
खुटार से शाहजहांपुर लौटते समय एडीएम को पुवायां के गंगसरा गांव में अवैध खनन की सूचना मिली। उन्होंने वहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रुकवाकर चालक से पूछताछ की और फिर उसे साथ लेकर मौके पर पहुंचे। एडीएम ने तत्काल एसडीएम चित्रा निर्वाल, कानूनगो, लेखपाल और पुलिस को भी बुला लिया।
जिस खेत से अवैध रूप से मिट्टी खनन की जा रही थी, उसके स्वामी नारायणलाल ने बताया कि रात में जबरदस्ती उनके खेत से मिट्टी निकाली गई। विरोध करने पर उन्हें धमकाया गया और चुप रहने को मजबूर किया गया।
एडीएम ने इस गंभीर मामले में पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मिट्टी से भरे ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया है। साथ ही राजस्व विभाग की टीम को निर्देश दिए गए हैं कि पूरे खनन की जांच कर जुर्माना वसूला जाए।
Comments