डी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कक्षा नर्सरी, एलजी,यूकेजी,कक्षा एक ,दो,तीन, चार, पांच ,छह, सात, आठ , नो, 11, के परिणाम घोषित हुए
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 29 March, 2024 17:56
- 115

डी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कक्षा नर्सरी, एलजी,यूकेजी,कक्षा एक ,दो,तीन, चार, पांच ,छह, सात, आठ , नो, 11, के परिणाम घोषित हुए
हापुड़ अनुज चौधरी
डी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कक्षा नर्सरी, एलजी,यूकेजी,कक्षा एक ,दो,तीन, चार, पांच ,छह, सात, आठ , नो, 11, के परिणाम घोषित हुए जिसमें ऊपर दिए गए फोटो में स्कूल टॉप किया है, वही स्कूल प्रबंधक श्री राजेंद्र सिंह मंजू चौधरी उप प्रधानाचार्य युधिष्ठिर सिंह यादव स्कूल कोऑर्डिनेटर योगेंद्र सिंह कोऑर्डिनेटर कविता चौधरी कोऑर्डिनेटर राहुल सिंह ने बताया कि हमारे होनहार छात्र-छात्राएं ने भी इस वर्ष स्कूल का नाम रोशन किया है जिसकी वजह से हमारा जनपद स्कूल क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर कई वर्षों से नंबर वन की पोजीशन बनाए हुए हैंअलीशाclass1st ने 99% प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है, वहीं द्वितीय स्थान पर सिद्धि क्लास 8th 98.78%, क्लॉस 5th कुलवेंद्र तीसरे स्थान पर 98.40 % अंक प्राप्त किए
Comments