छात्रवृत्ति में 1.46 करोड़ का घोटाला 47 पर केस दर्ज
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 20 June, 2025 20:57
- 32

छात्रवृत्ति में 1.46 करोड़ का घोटाला 47 पर केस दर्ज
-47 शिक्षण संस्थाओं के खिलाफ अल्प संख्यक के छात्रवृत्ति के एक करोड़ 46 लाख के घोटाले में मुकदमा दर्ज हुआ
बस्ती। सरकारी धन का गबन के आरोप में कोतवाली में 21-22 के भिन्न-भिन्न अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाता है। वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 की छात्रवृत्ति में जनपद के 50 शिक्षण संस्थाओं की जांच कराया गया। नामित जांच अधिकारी द्वारा अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। जांच रिपोर्ट में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 47 संस्थाओं के कुल 1832 छात्र/ छात्राओं के आवेदन फर्जी है, जिन्हंे छात्रवृत्ति का भुगतान किया गया था। कुछ संस्थाओं के आईएनओएचओआई सही एवं कुछ फर्जी है। इस प्रकार कुल 47 संस्थाओं के 1832 छात्र/छात्राओं को प्रेषित की धनराशि 14637604.00 (शब्दों में- एक करोड़ छियालिस लाख सैतीस हजार छः सौ चार) के प्रथम दृष्टया अनियमित्ता के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाए।
जिन शिक्षण संस्थानों के खिलाफ छात्रवृत्ति घोटाले में एफआईआर दर्ज किया गया उनमें जनता आदर्श हलुआपार के जीशान अली, इसी स्कूल के प्रियांक जसयवाल, आदर्श इ.का. मखौड़ा के मो. शोएब, इसी कालेज के मो. शोएब, मायाशंकर त्रिपाठी, बैजनाथ त्रिपाठी स्मारक केनौना के अनुराग शुक्ल, बाबा बैजनाथ त्रिपाठी स्मारक केनौना के मयाशंकर त्रिपाठी, बाबा रघुदास महराज दशरथ इ.का. विजरा दुहा के अनिल कुमार यादव, इसी कालेज के उमाशंकर यादव, बाबूराम मिलन शुक्ला पब्लिक इ.का. करनपुर के शैर्फुरहमान अंसारी, बाल विधालय इ.का. सल्टौआ के विवके चित्रांस, भगवती प्रसाद शुकर देवी इ.का. नगर बाजार के सूरज कसौधन, चौधरी गनपत मेमोरिएल कलंदरनगर की शोभित शुक्ला, एचएलबी इ.का. हलुआपार के राजकुमार, एचएमआरएम जू.हा. स्क. चिल्डेन के सबीना खातून, इसी स्कूल के महमुर्रहमान, हरिदास चौधरी इका. रामबली के ष्वेता तिवारी, हरिदास कालेज के कृष्णगोपाल चौधरी, हरिबश चौधरी इका. सिरौता के राजमंगल, हाजी मोहम्मद अमीन इका. हर्रैया के अब्दुल रब, जयमाता रानी इंद्रावती इका. करमहिया रुधौली के राजबहादुर, जय प्रभा इका. भियूरा की नीतू सिंह, किसान इका. पक्का बाजार बनकटी के हबीबुल्लाह खान, लखपति देवी रामकिशोर इका. एकटेकवा के मनीश कुमार उपाध्याय, लेट लाल मो. इका. रामदत्त बढ़या के प्रदीप कुमार, इसी कालेज के उबैदुलबारी, मां जनक किशोरी बालिका इका. मल्लूपुर के सदाम हुसैन, नरेंद्र प्रसाद मिश्र शांति इका. बढ़नी के प्रशांत मिश्र, नियाज अहमद इका. सहमों के सेराज अहमद, परमात्मा पी. चौधरी श्रीमती शांति देवी इका. सिकरहा बरगाह के लालचंद्र इसी कालेज के राजेश कुमार चौधरी, पटेल इका. तेनुआ असनहरा के आरबी चौधरी, पंिडत चर्तुभुज इका. अकेलवा के सुनील कुमार तिवारी, आरबहके बालिका इका. कुदरहा के पारसनाथ चौधरी, इसी कालेज के वीरेंद्र कुमार चौधरी, इसी कालेज के दिलीप कुमार चौधरी, राम कुमार विक्रम सिंह इका. पूराबभनान के उग्रसेन,इसी कालेज के धुव्रनरायन सिंह, रामशबद रामानंद इका. पिपरा बृजलाल के दिलीप कुमार शाही, राम सुमेर सिंह कृषक इका. पिपरा बृजलाल के शिवाजी सिंह का नाम शामिल है। यह एफआईआर मोहम्मद इफ्तेखार आलम सर्वे वक्फ निरीक्षक के द्वारा दर्ज कराया गया।
Comments