चार दिन तक चले निःशुल्क चिकित्सा शिविर का समापन

चार दिन तक चले निःशुल्क चिकित्सा शिविर का समापन

चार दिन तक चले निःशुल्क चिकित्सा शिविर का समापन

बस्ती। पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा में चार दिन तक चले कावड़ियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का बुधवार को समापन हुआ। प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि चार दिनों तक चलाये गए निःशुल्क चिकित्सा शिविर में हजारों कावड़ शिव भक्तों की सेवा कर उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी गयी।  

पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि पिछले कई वर्षो से कावड़ियों से निःशुल्क चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करायी जाती है। चिकित्सक, फार्मासिस्ट, नर्सों ने लगातार अपनी सेवायें दिया। रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर के अध्यक्ष राम दयाल चौधरी, डा. श्याम नरायन, सिविल डिफेंस के कुलदीप सिंह और उनके सहयोगियों ने भी योगदान किया। कावड़ियों के लिये निःशुल्क चिकित्सा शिविर  को संचालित करने में मुख्य रूप से डा. आलोक रंजन, डा. विनोद गौतम, डा. आर.एन. चौधरी, राजेश पटेल, डा. सी.एम. पटेल, डा. कुशवाहा, डा. मनोज मिश्रा, डा. चन्दा सिंह, डा. लालजी यादव, डा. रितेश चौधरी, डा. गौरव पाण्डेय, डा.विवेक, डा. राजेश चौधरी, डा. शैलेन्द्र तिवारी, नरेन्द्र चौधरी, संदीप कुमार एवं मनीष चौधरी आदि ने योगदान किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *