चार दिन से क्रय केंद्र पर तौल न होने का आरोप, ग्रामीणों ने किया हंगामा
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 19 March, 2024 19:45
- 159

जहाँगीराबाद/बुलंदशहर
चार दिन से क्रय केंद्र पर तौल न होने का आरोप, ग्रामीणों ने किया हंगामा
विकाश त्यागी
चार दिन से क्रय केंद्र पर तौल न होने का आरोप, ग्रामीणों ने किया हंगामा
बुलंदशहर.जहाँगीराबाद क्षेत्र स्थित चीनी मिल के अंतर्गत आने वाले गांव इलना में ग्रामीणों ने मिल प्रबंधन पर चार दिन से क्रय केंद्र बंद करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। हंगामे की सूचना पर चीनी मिल के सीसीओ मौके पर पहुंचे और किसानों से वार्ता की।
बता दें कि चीनी मिल द्वारा इलना में क्रय केंद्र संचालित किया जा रहा है जिससे क्रय केंद्र के आस पास के गांवों के गन्ना किसान बिना किसी परेशानी के क्रय केंद्र को गन्ना सप्लाई कर सकें। बाद में यही गन्ना बड़े बड़े ट्रकों में लादकर मिल तक पहुंचाने की व्यवस्था भी चीनी मिल द्वारा की गई है। किंतु मंगलवार को इलना व आस पास के गन्ना किसानों ने चार दिन से क्रय केंद्र बंद होने का आरोप लगाते हुए हाथों में गन्ने लेकर प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान इरफान ने बताया कि चार दिन से तोल बंद होने के कारण गन्ना किसान परेशान हैं और अगली फसल की बुवाई में भी देरी हो रही है। मौके पर पहुंचे सीसीओ राम कुमार ने जल्द ही क्रय केंद्र चालू करवाने का आश्वासन दिया है जिसके बाद किसानों का आक्रोश शांत हुआ।
क्रय केंद्र के पास सड़क निर्माण होने के कारण दो दिन तोल बंद करनी पड़ी थी। किंतु दो दिन के अंदर फिर से तोल शुरू करवा दी जाएगी जिससे गन्ना किसानों को कोई परेशानी न हो।
राहुल कुमार यादव, प्रधान प्रबन्धक, दि किसान सहकारी चीनी मिल अनूपशहर
Comments