चोरी के सामान सहित दो अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 1 April, 2024 19:21
- 200

बुलंदशहर
चोरी के सामान सहित दो अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार
बुलंदशहर.विकास त्यागी
छतारी पुलिस मुखबिर की सूचना पर चोरी की सामान सहित दो अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरों के कब्जे से चोरी के सामान का सामान बरामद करते हुए जेल भेज दिया है।
छतारी थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पहासू बॉर्डर से दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर किया। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपितो ने अपना नाम सुभाष उर्फ सुब्बन पुत्र छोटे खां निवासी बुंढासी रिजवान पुत्र फजलू निवासी गोविंदनगर एडीए कॉलोनी दहली गेट अलीगढ़ बताया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से ताबां तार, गिलांडर, चैक बुक, आधार, बैंक पास बुक सहित 600 रुपए नगद बरामद किया है। आरोपित सुभाष के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज हैं। जबकि दूसरे आरोपित के खिलाफ दो मुकदमा दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
Comments