चामुंडा मंदिर के पास गंदगी जल भराव खुद कर रहा नगर पालिका की सफाई व्यवस्था को बयान
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 7 October, 2024 21:36
- 57

मोक्षदायिनी पतित पावनी गंगा मैया की तीर्थ नगरी ब्रजघाट में नगर पालिका के द्वारा लाखों रुपए सफाई व्यवस्था पर खर्च करने की चामुंडा मंदिर के पास गंदगी जल भराव खुद कर रहा नगर पालिका की सफाई व्यवस्था को बयान
गढ़मुक्तेश्वर/जनपद की तीर्थ नगरी ब्रजघाट में नगर पालिका के द्वारा साफ सफाई व्यवस्था के नाम पर प्रत्येक माह लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद मोक्षदायिनी पतित पावनी गंगा मैया के स्नान घाट से मात्र चंद्र कदमो की दूरी पर मां चामुंडा मंदिर के पास गंदगी और जल भराव नगर पालिका के द्वारा कराई जाने वाली साफ सफाई व्यवस्था को खुद कर रही बयान।
बता दें कि ब्रजघाट तीर्थ नगरी में प्रतिदिन दूर दराज से आने वाले स्नानार्थियों श्रद्धालुओ के आवागमन का ताता लगा रहता है। सफाई निरीक्षक की लापरवाही के चलते तीर्थ नगरी में मां चामुंडा मंदिर के पास हो रही गंदगी और जल भराव से संक्रमित बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है। साफ सफाई करने को लेकर नगर पालिका के जिम्मेदार कर्मचारी इस गंदगी का निस्तारण करने को लेकर कुंभकर्ण की नींद सोए हुए हैं। मां चामुंडा मंदिर के पास हो रही गंदगी और जल भराव से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर के अधिकारी और सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी का निर्वाह कितनी निष्ठापूर्वक और सजगता से कर रहे हैं
Comments