डीजीपी,प्रशांत कुमार का बयान

डीजीपी,प्रशांत कुमार का बयान

यूपी

डीजीपी,प्रशांत कुमार का बयान

Caa को लेकर यह संभावना व्यक्ति की जा रही थी कि सरकार जल्दी लागू करेगी

इसको लेकर हमने व्रहद तैयारी की थी

पहले से ही हमारे फील्ड के अधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया था

पीस कमेटी व धार्मिक लोगों से लगातार वार्ता की गई है

 मैं पुनः स्पष्ट करना चाहूंगा की यह एक ऐसा कानून है जिससे किसी की नागरिकता जानी नहीं है 

इससे किसी को नागरिकता देने का काम किया जाएगा 

ऐसे लोग जो हमारे पड़ोसी देशों से धार्मिक कारण से परेशान होकर यहां आए हैं 

उनकी संख्या भी बहुत कम है उन्हें नागरिकता देने का काम किया जा रहा है

सभी धार्मिक नेताओं ने पॉजिटिव टिप्पणी की है 

कानून व्यवस्था को लेकर हम काम कर रहे हैं

100 कंपनी हमें caps मिली हुई है 

हमारे पास तकनीकी संसाधन है ड्रोन कैमरे है

अन्य संवेदनशील प्रकरणों को डील करने की जो उपकरण होते हैं वह हमारे पास है 

हमारे पास कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई है

हमारी टीम फील्ड में काम कर रही है

 वह इस पूरे प्रकरण को लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं 

आने वाले समय में यहां किसी भी प्रकार के कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ेगी

संवेदनशील स्थान जो हमने चिन्हित किए

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *