बंटेंगे तो कटेंगे' की काट में सपा रोजाना नए-नए जवाब दे रही है
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 11 November, 2024 22:10
- 160

सीएम योगी के द्वारा हरियाणा चुनाव में दिए गए बयान 'बंटेंगे तो कटेंगे' की काट में सपा रोजाना नए-नए जवाब दे रही है. आज सपा दफ्तर के बाहर फिर नया पोस्टर लगाया गया है. सपा प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में लिखा है- 'PDA की होगी जीत, एकता की होगी जीत. अली भी है बजरंगबली भी हैं, संग पीडीए के एकता की टोली भी है, जिसे देख विरोधियों में मच गई खलबली भी है.
Comments