बनकटी में निकला तिंरगा यात्रा
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 11 August, 2025 21:11
- 109
बनकटी में निकला तिंरगा यात्रा
बनकटी/बस्ती। इस यात्रा में उत्साह और देशभक्ति का ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे शब्दों में बयां करना कठिन है। भारत माता की जय जय हिंद और देश भक्ति के गगन भेदी नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा यात्रा के दौरान तिरंगे की लहराती छटा और मातृभूमि के प्रति अटूट श्रद्धा से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया सभी ने हाथों में तिरंगा थाम कर भारत माता के सम्मान में अपनी आवाज बुलंद की आजादी के इस पावन महापौर पर लोगों ने संकल्प लिया कि अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाकर और राष्ट्र गौरव के इस अभियान को आगे बढ़ाकर आने वाली पीढ़ियां तक देशभक्ति की इस ज्योत से सदाबोध करेंगे।

Comments