बुलंदशहर में सिलेंडर में जोरदार धमाका, पूरा मकान धराशायी, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 22 October, 2024 10:22
- 135

बुलंदशहर में सिलेंडर में जोरदार धमाका, पूरा मकान धराशायी, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
Bulandshahr Cylinder Blast: बुलंदशहर में सिलेंडर धमाके में मकान धराशायी हो गया. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के इलाके अफ़रा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए चीख पुकार करने लगे.
Bulandshahr Cylinder Blast News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार रात बड़ा हादसा हो गया, जब एक घर में रखा सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया. सिलेंडर फटने से एक ही परिवार को छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि दस लोग घायल बताए जा रहे हैं. धमाका इतना तेज था कि मकान तक ढह गया. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है.
ये दर्दनाक हादसा बुलंदशहर के सिकंदराबाद में आशापुरी कॉलोनी में रात क़रीब साढ़े आठ से नौ बजे के बीच हुआ. हालांकि, अब ये साफ नहीं हो पाया है कि ये सिलेंडर घरेलू एलपीजी सिलेंडर था या ऑक्सीजन का. कुछ लोगों का कहना है कि धमाका ऑक्सीजन सिलेंडर में हुआ है. धमाके की आवाज सुनकर जब लोग बाहर आए तो वहां चीख-पुकार मची थी. इसके बाद तत्काल पुलिस का सूचना दी गई.
सिलेंडर धमाके में छह की मौत
घटना के बाद पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू गया. डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने रात में ही घटनास्थल पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि इस घर में 18-19 लोग रहते थे. राहत और बचाव टीम ने मलबे से आठ लोगों को निकाला, जिनकी हालत गंभीर है. इस हादसे में एक बच्ची समेत दो महिलाएं और तीन पुरुषों की मौत हुई है.
इस बारे में जानकारी देते हुए बुलंदशहर के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि रात 8:30 से 9 बजे के बीच आशापुरी कॉलोनी के एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट होने की सूचना मिली थी. इस घर में 18-19 लोग रहते थे, यहां से 8 लोगों को बचाया गया जिनकी हालत बेहद गंभीर थी. घटना के बाद तत्काल यहां फायर ब्रिगेड टीम, पुलिस विभाग की टीम, नगर निगम की टीम, मेडिकल टीम, एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है.
डीएम ने कहा कि इस हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया और हमें तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य करने का निर्देश दिया. सीएम ने घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने को कहा है. उन्होंने कहा कि घर में किस सिलेंडर में ब्लास्ट क्यों और कैसे हुआ? इसकी जांच की जा रही है. ये सिलेंडर घरेलू था या कुछ लोग कह रहे हैं कि ऑक्सीजन सिलेंडर था. उसकी जांच की जा रही है.
Comments