बिजनौर एसपी ने थाना इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड, मामला है चौंकाने वाला
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 8 September, 2024 22:11
- 118

बिजनौर एसपी ने थाना इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड, मामला है चौंकाने वाला
यूपी के बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में मंदिर में लगी मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की घटना को पुलिस के आला अधिकारियों से छुपाने के आरोप में एसपी अभिषेक कुमार ने तत्कालीन स्योहारा थाना प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह को निलंबित कर दिया है।
बिजनौर जनपद में 31 अगस्त की रात को स्योहारा मण्डौरी रोड पर स्थित मठ में किसी अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर की मूर्ति को नुकसान पहुंचा दिया था। हालांकि, तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह ने इस संवेदनशील घटना को छुपा लिया। पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं दी।
3 सितम्बर को विवादित स्थल पर ग्रामीणों द्वारा निर्माण कार्य शुरू किए जाने के बाद, क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी अभिषेक कुमार ने इंस्पेक्टर जीत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया। इसके साथ ही, एसपी ने विभागीय कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। चार दिन पहले ही एसपी अभिषेक कुमार ने इंस्पेक्टर जीत सिंह को थाने की कुर्सी से हटाकर लाइन हाजिर किया था। लेकिन इस कदम के बावजूद घटना की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई की गई है।
Comments