बृजघाट टोल के पास से अत्यधिक धन खर्च कर बाईपास बनाने के फिराक में केन्द्र सरकार।

बृजघाट टोल के पास से अत्यधिक धन खर्च कर बाईपास बनाने के फिराक में केन्द्र सरकार।

बृजघाट टोल के पास से अत्यधिक धन खर्च कर बाईपास बनाने के फिराक में केन्द्र सरकार।

  • टोल टैक्स का समय खत्म होने के बाद भी वसूली जारी रहें।
  • दो बार मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ गढ़ गंगा मेले पर आने के दौरान तिगरी  पुल  बनवाने की घोषणा कर चुके हैं 

गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़

गढ़मुक्तेश्वर  बृजघाट टोल के पास से अत्यधिक धन खर्च कर बाईपास बनाने के स्थान पर जनहित में तिगरी की और से गढ़मुक्तेश्वर की तरफ को बाईपास के मुकाबले अत्यधिक कम धन खर्च गंगा जी पर पुल बनाए जाने की मांग समाज सेवी  पंकज लोधी ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की जिसकी प्रतिलिपि प्रमुख सचिव भारत सरकार प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिलाधिकारी हापुड़ को भेजी गई जिसमें समाजसेवी पंकज लोधी ने केंद्रीय परिवहन मंत्री को अवगत कराते हुए बताया की 2011-12 में बृजघाट गंगा जी पर बने छोटे से पुल का हवाला देकर 15 साल तक लगातार टोल वसूल किया जा रहा है जिसका कोई भी जानकारी नहीं दे रहे है कि कितना वसूल किया जा चुका है इन परिस्थितियों में यदि टोल के पास से बाईपास शमशान घाट की तरफ को होता हुआ गंगा जी पर पुल बनाकर निकाला जाता है तो वह निश्चित ही टोल प्लाजा की समय सीमा अत्यधिक बड़ा दी जाएगी जबकि उच्चन्यायालय में बृजघाट टोल हटाने की याचिका विचाराधीन है एवं जिस जाम की समस्या की समाप्त होने की बात कही जा रही है वह सारा जाम ही  बृजघाट टोल पर लगता है एवं जो श्रद्धालु गंगा जी पर स्नान करने के लिए आते हैं वह तो गंगा जी पर ही जाएंगे तो उन श्रद्धालुओं का ही जाम होता है जो कितना ही भी बड़ा बाईपास बना दिया जाए उस जाम से निजात नहीं मिल पाएगी इस बाईपास के बजाय   तिगरी  गांव की तरफ से गढ़मुक्तेश्वर की ओर को गंगा जी पर बाईपास के मुकाबले कम खर्चे में पुल बनाकर यह समस्या का समाधान किया जा सकता है क्योंकि दो बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गढ़ गंगा मेले पर आने के दौरान तिगरी  पुल  बनवाने की घोषणा कर चुके हैं यदि यह पुल बनाया जाता है तो मेरठ क्षेत्र का तमाम आवागमन इस पुल  से होता हुआ बिजनौर धमपुर रामपुर इत्यादि की तरफ इसी पुल से होकर जाएगा जिसका भार बृजघाट हाईवे से अत्यधिक कम हो जाएगा जिसके कारण जाम से निश्चित  निजात मिल पाएगी एवं समाजसेवी पंकज लोधी ने केंद्रीय परिवहन मंत्री को अवगत कराया कि जहां सैकड़ो किलोमीटर की सड़क बनाई जा रही हैं वहीं यदि इस बाईपास को स्याना चौराहे के आसपास निकाल दिया जाता है तो भी जाम की समस्या खत्म हो जाएगी परंतु यदि यह बाईपास बनाकर टोल प्लाजा बृजघाट की समय सीमा बढ़ाई जाती है तो यह निश्चित ही खेद जनक होगा क्योंकि बहुत-बहुत लंबे समय से गढ़ क्षेत्र की जनता उस पुल का शुल्क दे रही है जिस पल पर वह जा ही नहीं पा रही अर्थात गढ़मुक्तेश्वर से बृजघाट तक आना-जाना होता है जबकि टोल के रूप में बृजघाट पर बने पुल का शुल्क लिया जा रहा है जो बहुत अधिक अब तक वसूल लिया गया है यदि यह बाईपास बनता है तो निश्चित ही इसकी शुल्क पूर्ति के लिए बृजघाट टोल प्लाजा की समय सीमा बढ़ाई जाएगी जो की क्षेत्रवासियों के लिए अत्यधिक दुविधा जनक होगी

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *