भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति ने एडीएम हापुड़ को ज्ञापन सोंप अपनी मागे रखी!
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 20 July, 2024 13:49
- 215

भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति ने एडीएम हापुड़ को ज्ञापन सोंप अपनी मागे रखी!
हापुड़
भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति हापुड़ संगठन ने आज सिंभावली शुगर मिल पर किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर स्तिथि स्पष्ट करने के लेकर एक पंचायत जिला अधिकारी कार्यालय हापुड़ में जिला अध्यक्ष सुधीर चौधरी के नेतृत्व में रखी जिसमे एडीएम महोदय हापुड़, जिला गन्ना अधिकारी हापुड़, सोसायटी सचिव के सामने किसानों की स्तिथि स्पष्ट करने को कहां, बकाया भुगतान सबसे पहले किसान का होगा, अब 2011 से लंबित गन्ना देरी भुगतान का ब्याज नए पेराई सत्र से पहले, गन्ने के आवागमन रास्तों की मरम्मत को लेकर विस्तार से जानकारी दी और तुरंत सभी मांगों को पूरा करने पर जोर दिया। इस पंचायत में प्रदेश सचिव अनुराग त्यागी, जिला उपाध्यक्ष मुनेश यादव, जिला सचिव करणवीर सिंह, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विपुल चौधरी, युवा जिला अध्यक्ष रागिब चौधरी, जिला कानूनी सलाहकार मोहित त्यागी, मंडल उपाध्यक्ष संजय त्यागी, मंडल उपाध्यक्ष मुद्दिसीर अली, गढ़ तहसील अध्यक्ष संदीप सिंह, युवा प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष राहुल सिंधू, प्रभारी सोहन सिंधू, धर्मेंद्र मसंद, अजय शर्मा, सहित सैकड़ों साथी उपस्थित रहे। जय जवान जय किसान जय जनशक्ति
Comments