भाकियू टिकैत की मासिक पंचायत हुई जिसमें किसानों का बकाया गन्ना भुगततान और संगठन में विस्तार किया गया

भाकियू टिकैत की मासिक पंचायत हुई जिसमें किसानों का बकाया गन्ना भुगततान और संगठन में विस्तार किया गया

भाकियू टिकैत की मासिक पंचायत हुई जिसमें किसानों का बकाया गन्ना भुगततान और संगठन में विस्तार किया गया----

*हापुड़:---गढ़मुक्तेश्वर  जिला कार्यकारणी के निर्णयानुसार  गढ़मुक्तेश्वर में स्थित कैम्प कार्यालय पर मासिक पँचायत का आयोजन किया गया मासिक पंचायत में किसान व मज़दूर समेत समस्याओं पर चर्चा की गई।* 

*मासिक पंचायत में मुख्य मुद्दा रहा किसानों का बकाया गन्ना भुगतान सिंभावली शुगर मिल और ब्रजनाथपुर समेत पर किसानों का कई सौ करोड़ गन्ना भुगतान बकाया है।*

*मासिक पंचायत के दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि सिंभावली शुगर मिल और ब्रजनाथ पुर शुगर मिल पर किसानों का कई सौ करोड़ बकाया गन्ना भुगतान है जो की नहीं दिया जा रहा है काफी विलंब चल रहा है पिछले वर्ष का किसानों का बकाया गन्ना भुगतान मिलों द्वारा नहीं दिया गया है और इसके साथ इस वर्ष भी गन्ना किसानों का शुगर मिल  ले रहा है इसके लिए कोई ना कोई बड़ी रणनीति तैयार की जाएगी।* 

*मासिक पंचायत का संचालन मेरठ मंडल संगठन मंत्री महिला उर्फ गुजरालऔर अध्यक्षता इरशाद अली ने की है। मासिक पँचायत में मौजूद जिला सरक्षक पीके वर्मा , जिला प्रचार मंत्री अनिल त्यागी, जिला कार्यकारणी सदस्य आजाद तोमर, हापुड़ तहसील अध्यक्ष ओमबीर चौधरी, बिजेंद्र सिंह, जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी, शेखर चौधरी, इंतेजार अली,अनिल कुमार, महिला विंग जिलाध्यक्ष नीलम त्यागी, रोशनी सैफी, कल्पना देवी, शोभा देवी, राजबीरी देवी, सरिता देवी, जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद, तहसील अध्य्क्ष गढ़ श्याम सुंदर त्यागी, गढ़ ब्लॉक अध्यक्ष माजिद चौधरी, राजा चौधरी समेत कार्यकर्ता व पदाधिकारी रहे।*

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *