भगवान परशुराम जयंती मनाने को लेकर बैठक हुई सम्पन्न

भगवान परशुराम जयंती मनाने को लेकर बैठक हुई सम्पन्न

अयोध्या

भगवान परशुराम जयंती मनाने को लेकर बैठक हुई सम्पन्न
 भगवान परशुराम के भवन की 10 मई को आधारशिला रखी जायेगी

अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कृपा निधान तिवारी की अध्यक्षता में प्रेस क्लब सिविल लाइन में बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि आईपीएस बृजेश कुमार मिश्रा व विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्ति एडिशनल  कमिश्नर  इंद्रप्रकाश तिवारी को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। संचालन महामन्त्री लषणधर त्रिपाठी ने किया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने चुनाव ड्यूटी के दौरान धर्मेंद्र कुमार पांडे के दुखद मृत्यु के समाचार पर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 10 मई  को परशुराम जयंती श्री राम मंत्रार्थ मंडपम हनुमान गुफा के निकट अयोध्या धाम  बाईपास रोड पर सुबह 10 बजे से मनाई जाएगी और उसी दिन दोराही कुआं राम कोट स्थित भगवान परशुराम भवन की आधारशिला रखी जाएगी। इस अवसर पर डॉक्टर आर डी पांडेय, परमानन्द पाठक, करूणा शंकर  त्रिपाठी, राजेंद्र प्रसाद मिश्र, वीरेंद्र कुमार द्विवेदी, यज्ञ नारायण चतुर्वेदी, चंद्रशेखर पांडे, बाबूराम पांडे, उमाशंकर तिवारी, विनीत पांडे, वर्तिका, वंदनापांडे, कौशल किशोर मिश्रा, राम जी दुबे, बिंदेश्वरी प्रसाद पांडे, देवेंद्र पांडे, राधेश्याम पांडे, राम तिलक पांडे, राम धीरज पांडे, पवन कुमार तिवारी, अशोक कुमार तिवारी, सूर्यपाल पांडे, पंडित आशीष मिश्रा, देवी प्रसाद दुबे, विनोद तिवारी, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, कृष्ण कुमार तिवारी, पंचम कुमार तिवारी, देवमणि तिवारी, अशोक तिवारी, आकाश तिवारी, आलोक कुमार मिश्रा, जगन्नाथ पांडे, विश्वनाथ त्रिपाठी, ओमप्रकाश पांडे, हरिशचंद्र मिश्रा, सदानंद पांडे, हेमंत मिश्रा, रविंद्र कुमार पांडे, देवेंद्र पांडे, सूर्यांश, आदि सहित भारी संख्या मे ब्राह्मण बन्धु उपस्थित  रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *