बीडीए ने की बड़ी कार्रवाई चार प्रतिष्ठानों को किया सील
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 6 December, 2024 22:53
- 72

बीडीए ने की बड़ी कार्रवाई चार प्रतिष्ठानों को किया सील
बस्ती। बीडीए की बैठक में हुई किरकीरी के दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए चार प्रतिष्ठानों को सील कर दिया। इनमें होटल, दुकान, हाल और तीन तल्ला मकान शिमिल है। सीलिंग की यह कार्रवाई डीएम रवीश गुप्त के निर्देश पर बीडीए ने किया। सीलिगं की यह कार्रवाई 28 नवंबर 24 को जेई अनिल कुमार त्यागी और पुलिस बल की देखरेख में हुई। प्रभारी एक्सईएन संदीप कुमार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, कि बायपोखर में राकेश चौधरी के तीन मंजिला निर्माणधीन होटल को बिना मानचित्र के निर्माण कराने पर सील कर दिया गया। कैली अस्पताल के सामने पुरुषोत्तम शुक्ल के द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृति निर्माण कराए जा रहे नौ दुकानों को सील किया गया। यह निर्माण 200 वर्ग मीटर में किया जा रहा है। गिदही खुर्द गोरखपुर रोड स्थित पंकज कुमार पुत्र कमल कुमार के द्वारा अवैध निर्माण कराए जा रहे हाल को सील किया गया। इसका भी मानचित्र स्वीकृति नहीं है। चौथे सीलिगं की कार्रवाई जामडीह पांडेय कैलीरोड स्थित प्रमोद चौधरी के द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृति कराए तृजीय तल का निर्माण कराया जा रहा था, जिसे सील कर दिया गया।
Comments