बाबा साहब व्यक्ति नहीं महामानव, भगवान की तरह पूजे जातंेःउदयभान
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 20 December, 2024 22:35
- 57

बाबा साहब व्यक्ति नहीं महामानव, भगवान की तरह पूजे जातंेःउदयभान
-बाबा साहब पर टिप्पणी को लेकर आक्रोश, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक संगठनों ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग
बस्ती। दलित समाज के प्रमुख समाजसेवी उदयभान ने कहा कि बाबा साहब व्यक्ति नहीं महामानव है। उनके प्रयास का ही परिणाम है कि देश के अनेक हिस्सोें में उनकी प्रतिमा स्थापित कर उन्हें भगवान की तरह पूजा जाता है। कहा कि भाजपा कभी बाबा साहब के सिद्धान्तों को मानने वाली नहीं रही। आखिरकार गृह मंत्री अमितशाह की जुबान पर सच आ ही गया। कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में जरा भी नैतिकता हो तो तत्काल प्रभाव से अमितशाह को मंत्रिमण्डल से बर्खास्त करें अन्यथा बाबा साहब के करोड़ो अनुयायी कभी भाजपा को क्षमा नहीं करेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री अमितशाह द्वारा सदन में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के प्रति दिये गये भाषणों को लेकर आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को दलित समाज के प्रमुख समाजसेवी उदयभान के नेतृत्व में दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक समाज के अनेक संगठनों ने संयुक्त रूप से शान्ति पूर्वक प्रदर्शन करने के बाद जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि बाबा साहब के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने वाले गृह मंत्री अमितशाह को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाय।
ज्ञापन सौंपने के बाद उदयभान ने कहा कि दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक समाज के अनेक संगठनों के पदाधिकारी, नेता महान संत गाडगे की प्रतिमा पर पहुंचे और परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें नमन् करने के बाद हाथों में बाबा साहब का चित्र लिए नारा लगाते हुए डीएम कार्यालय पर पहुंचे। ज्ञापन के बाद साधूशरन आर्य, दिवान चन्द पटेल, जे.पी. राव, रामशंकर निराला, शिव कुमार, गौरीशंकर, हरीश, राम अनुज भाष्कर, शिवराम कन्नौजिया, बनवारीलाल कन्नौजिया, कमलेश सचान आदि ने कहा कि बाबा साहब का अपमान एक व्यक्ति नहीं ऐसे महामानव का अपमान है जिन्होने सदियों से सताये गये उपेक्षित समाज को आत्मनिर्भरता का रास्ता बताते हुये शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो की शक्ति दिया। उनका अपमान किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नही है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से मो. रफीक खा, बुद्धि प्रकाश, राम प्रसाद आर्य, कृपाशंकर गौतम, अनिल आजाद, अमित कुमार, राम कुमार, शिव गणेश, सोनू राव, अश्विनी कुमार, संदीप कुमार, विश्राम राव, मोलई प्रसाद, अवधेश सिंह, मंजू पाण्डेय, आनन्द बौद्ध, शशिकान्त, मनीष कुमार, माता प्रसाद, परमात्मा प्रसाद चौधरी, डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी, डॉ. राजेन्द्र बौद्ध, रमेश चन्द्र गौतम, हरीराम, श्रीमती सरोज गौतम, रेनू बाला, का. रामलौट, अखिलेश गौतम, अजय आजाद, मूलचन्द, अशोक निरंकारी, महबूब आलम, राम निरंजन राना, अशोक कुमार बौद्ध, महेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, बांकेलाल, राम आशीष मौर्य, मंगल सिंह राव, रामशंकर आजाद, संतराम आर्य, श्रवण कुमार, अश्विनी राज, अजय राज, राम कुमार, हरिश्चन्द्र के साथ ही हजारों की संख्या में जनपद के विभिन्न हिस्सांें से आए लोग शामिल रहे।
Comments