अवैध शस्त्र फैक्ट्री का हापुड़ नगर पुलिस ने किया पर्दाफाश

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का हापुड़ नगर पुलिस ने किया पर्दाफाश

हापुड़ 

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का हापुड़ नगर पुलिस ने किया पर्दाफाश

  अनुज  चौधरी

2024 लोकसभा चुनाव से पहले आचार संहिता का उद्घोष क्या हुआ जनपद हापुड़ की पुलिस तत्काल प्रभाव से एक्शन में आ गई और जिसके चलते हापुड़ नगर कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार और उनके विश्वसनीय टीम ने सराहना कार्य किया है। आपको बता दे कि हापुड़ नगर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे/निशानदेही पर 11 अवैध तमन्चे, 03 अर्धनिर्मित तमन्चे, (कुल-15 अवैध असलहा) व 02 जिन्दा कारतूस एवं अवैध शस्त्र बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध शस्त्रों को बनाकर, डिमाण्ड आने पर अपराधी किस्म के लोगों को सप्लाई करता था। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त प्रत्येक अवैध तमंचे को 5-7 हजार रूपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाता था। साथ ही आपको ये भी बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद मेरठ के विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट आदि से सम्बन्धित 03 अभियोग पंजीकृत हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *