अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड एक शातिर बदमाश गिरफ्तार
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 31 March, 2024 21:20
- 157

गुलावठी/बुलंदशहर
अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड एक शातिर बदमाश गिरफ्तार
.विकास त्यागी
गुलावठी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अकबरपुर झोझा रोड पर स्थित आम के बाग से एक अभियुक्त को भारी मात्रा में अवैध शस्त्र कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण आदि सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गुलावठी पर मुअसं- 102/2024 धारा 5/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्त मुंशी पुत्र मटरु निवासी ग्राम चिडावक थाना गुलावठी का निवासी है। और 12 तमंचे 315 बोर मय दो जिन्दाएक खोखा कारतूस एक तमंचा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूस
3- 10 अधबने तमंचे 315 बोर छह नाल 315 बोर 4,800/- रुपये अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण एक वैलडिंग मशीन छह वैलडिंग रोड एक ग्लाइंडर मशीन सात ब्लेड एक ड्रिल मशीन तीन ड्रिल पिन एक पंखा एक लोहा आरी चार ब्लेड दो प्लास दो रेती दो हथोडा एक आरी लकडी काटने की दो पेचकस एक जूमड एक कैंची एक इंची टेप दो छैनी एक सुम्भी एक चाकू दो रेगमाल एक संडासी 15 स्प्रिंग दस लोहे की रड 13 बट दो गैस सिलेंडर आदि। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि चुनाव के कारण तमंचो की काफी मांग आ रही है जिस कारण आर्थिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से उसके द्वारा तमंचे तैयार किये जा रहे थे। अभियुक्त थाना गुलवाठी का हिस्ट्रीशीटर व टॉप-10 अपराधी भी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में समर बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना गुलावठी उ0नि0 नीरज कुमार त्यागी उ0नि0 ओम गौतम है0का0 अर्जुन सिंह है0का0 विजय तोमर का0 अमित कुमार का0 अमन चौहान का0 नवीन कुमार शामिल रहे
Comments