अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के संबंध में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 10 October, 2024 21:46
- 150

अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के संबंध में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान
हापुड़
अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के संबंध में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में बीती शाम को प्रियंका गुप्ता आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 मय स्टाफ द्वारा दबिश की गई दबिश के दौरान ग्राम चक लाठीरा के जंगल से 180लीo कच्ची शराब व 2000 किलो ग्राम लहन बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया। इसके बाद देशी/विदेशी/बियर मीरा की रेती दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया
इसके अतिरिक्त आज हिमांशु कर्दम आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 मय स्टाफ द्वारा क्षेत्रंतार्गत देशी/विदेशी/बीयर श्यामुद्दीनपुर ददायरा, देशी मलकपुर देशी मतनौरा, देशी/विदेशी/बियर टियाला शराब दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया*
निरीक्षण के दौरान विक्रेताओं को शत प्रतिशत पोस मशीन से स्कैन करके बिक्री करने एवम सीसीटीवी कैमरे 24 * 7 चलाने के कड़े निर्देश दिये गये।
Comments