_अवैध खनन कर रहे खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने में हापुड़ प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।_
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 22 December, 2024 12:04
- 115

गढ़मुक्तेश्वर/ हापुड़
_अवैध खनन कर रहे खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने में हापुड़ प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।_
_हापुड़ : दिखावटी सख्ती के बाद क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे से अवैध मिट्टी खनन का काला कारोबार एक बार फिर खूब फल-फूल ने लगा है। दिन रात खनन माफिया इस कार्य में जुटे हैं मिट्टी का खनन कर जरूरतमंदों को बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। इससे क्षेत्र के कई हिस्सों में लगातार हो रहे इस अवैध खनन के कारण अपना वास्तविक स्वरूप खोते नजर आ रहे हैं,लेकिन इसके बावजूद प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है,जबकि इससे राजस्व की भी भारी भरकम हानि हो रही है। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी खनन का काला कारोबार पिछले काफी समय से लगातार चल रहा है। बीच-बीच में प्रशासनिक अधिकारीयों ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई तो की है,लेकिन यह कार्रवाई केवल दिखावा ही साबित हुई। पत्रकारों द्वारा अधिकारियों को शिकायत भी की जा चुकी है,लेकिन फिर भी बृजघाट हाई-वे 09 व नक्का कुआं रोड के पास में मिट्टी का खनन किया जा रहा है। वहीं क्षेत्र के केई गांवों में मिट्टी खनन का कार्य पूरी तरह से फल फूल रहा है। लगभग दो दर्जन डंपरों से प्रतिदिन गांवों से खुदाई के बाद नगर व आसपास क्षेत्रों में पहुंच रही है। अवैध रूप से मिट्टी खुदाई होने के कारण जहां गांवों की भौगोलिक स्थिति में बदलाव हो रहा है वहीं इस प्रकार से राजस्व को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। लेकिन इन सब स्थितियों के बावजूद प्रशासन व पुलिस का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अंजान बने बैठे हैं।_
_इस मामले पर जब हमारी बात उपजिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर साक्षी शर्मा से हुई तो उन्होंने कहा अभी कल हमने सिंभावली और बहादुरगढ़ में कार्यवाही की है बहुत जल्द गढ़मुक्तेश्वर में भी यह कार्रवाई की जाएगी।_
Comments