अंधेर नगरी चौपट राजा मिल बाटकर सब कुछ खा जा...
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 20 October, 2024 00:21
- 121

अंधेर नगरी चौपट राजा मिल बाटकर सब कुछ खा जा...
गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़
गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद मैं आए दिन टंकी से कभी कीड़ों वाला पानी तो कभी कला पानी आ रहा हैं। जानता उस पानी पीने को मज़बूर.....
आपको बता दे गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद मे लगभग 2 माह पहले भी टंकी के पानी मे कई दिन लगातार कीड़े आये थे उस खबर को तेजयुग न्यूज ने लगातार प्रकाशित किया था तब जाकर इस विषय मे अधिशासी अधिकारी मुक्त सिंह से संज्ञानं लिया था उस के बाद मात्र मात्र खानापूर्ति करते हुवे की गयी थी। आज फिर वार्ड 12 मे पूर्व सभासद विमला देवी के टंकी में से काला पानी आया जिसे पीकर बच्चे बीमार हो रहे हैँ। इस गंदे पानी का वीडियो बनाया गया जिस में साफ दिखाई दे रहा है गढ़मुक्तेश्वर की जनता की सेहत के साथ कैसे खिलवाड़ कर रहे हैँ। प्रशासान मौन है।
अगर सूत्रों की माने तो करीब सन 2022 से गढ़ चौपला स्थित टंकी की आज तक सफाई नही की गयी हैँ और पानी की टंकी में क्लोरीन तक नहीं डाली जा रही हैँ जिसके कारण पानी में कीड़े आ रहे हैँ । उस पानी को गढ़मुक्तेश्वर की जनता पीने को मजबूर हैँ। लेकिन नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर के कानों में जू तक नहीं रेग रही हैँ।
आखिर नगर पलिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर के अधिकारी जनता की आँखो में धूल झोंकर गढ़मुक्तेश्वर की जनता को गन्दा पानी पीने को मजबूर करेंगी।
पूर्व सभासद पुत्र विमला देवी के सुपुत्र विजेंद्र कुमार उर्फ बंटी ( अध्यक्ष पर्यावरण सेवा समिति) ने बताया नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर की टंकी पानी की जगह जहर उगल रही हैं जिसे पीकर बड़े बच्चे बूढ़े बीमार हो रहे हैं लेकिन नगर पालिका द्वारा कोई भी सुविधा और ना ही कोइ कार्यवाही की जा रही है। वैसे प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार है।
Comments