रास्ते में जलभराव होने से ग्रामीण गंदे पानी से निकलने पर मजबूर
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 23 March, 2024 22:07
- 191

बुलंदशहर
रास्ते में जलभराव होने से ग्रामीण गंदे पानी से निकलने पर मजबूर
अधिकारियों से शिकायत के बाद भी नही हो रहा कोई समाधान गंदे जलभराव से बीमारी पनपने का सता रहा ग्रामीणों को डर
बुलंदशहर.(विकास त्यागी) शिकारपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम जखैता में रास्ते पर जलभराव की समस्या काफी समय से है। जल निकासी के लिए नाली नहीं होने से मार्ग पर गांव का पानी ओवरफ्लो होकर रास्ते में भरता रहता है जिससे रास्ता काफी खराब हो गया है। इस रास्ते से गांव के लोग निकलने पर है मजबूर ग्रामीणों को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता है। हर मौसम में यहां पर जलभराव का नजारा देखने को मिलेगा। बारिश के दिनों में तो दिक्कत काफी बढ़ जाती है। घुटनों तक पानी भरा रहता है। मजबूरी में गांव वालों को निकलना ही पड़ता है। यदि यहाँ विकास की बात करें तो कोसों दूर है इस समस्या के निराकरण के लिए गांव के दर्जनों ग्रामीण ने कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन कुछ नहीं हो सका। किसी ने भी सुनवाई नहीं की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने एसडीएम शिकारपुर को इस समस्या से निजात पाने के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया है वहीं एसडीएम ने ग्रामीणों को समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है।इस मौके पर विक्रम सिंह सूर्यवंशी सुखदेव सूर्यवंशी विनोद धर्मेन्द्र देशराज राजू टेकचंद कंछी सिंह सूर्यवंशी हुकम सिंह यशोदा देवी आदि मौजूद रहे।
Comments