अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक आहूत की गयी- अपर जिला जज/सचिव

अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक आहूत की गयी- अपर जिला जज/सचिव

हापुड़

अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक आहूत की गयी- अपर जिला जज/सचिव

 अनुज चौधरी 

माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार, जिला कारागार में निरूद्ध विचाराधीन बंदियों को रिहाई किये जाने हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की अध्यक्षता में आज दिनांक 28.03.2024 को अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी के समस्त सदस्यगण के साथ मोनीट्रीरिंग सेल बैठक एवं पीड़िता क्षतिपूर्ति कमेटी की बैठक आहूत की गयी। बैठक का संचालन श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा किया गया।

उक्त बैठक में श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा बताया गया कि आयोजित की गयी बैठक में ऐसे विचाराधीन बंदी, जिनकी जमानत न्यायालय से हो चुकी है, लेकिन अभी तक जिला कारागार से रिहा नहीं हुए है, को रिहा किये जाने हेतु विचार किया गया। उक्त बैठक में Compoudable Offences, धारा 108, 116 दं०प्र०सं०, ऐसी बंदी, जो बीमार है, महिला Offenders, ऐसे बंदी, जिनको धारा 436 ए दं०प्र०सं० का लाभ दिया जा सकता है आदि पर विचार- विमर्श किया गया। बैठक में प्रेरणा शर्मा, जिलाधिकारी, हापुड़, पुलिस अधीक्षक, हापुड़ व श्री आलोक सिंह जेल अधीक्षक जिला कारागार, डासना गाजियाबाद आदि उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *