फोटो, मीडिया को संबोधित करते राज्य मंत्री
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 15 April, 2024 22:19
- 187

रायबरेली।
फोटो, मीडिया को संबोधित करते राज्य मंत्री
अखिलेश को मदरसे और श्मशान घाट नही दिखते: जेपीएस राठौर
कहा, अब कोई मुद्दा नहीं बचा है तो हिंदू से जुड़ी आस्था मंदिर ही नजर आ रहा है
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारी कर चुकी है अब पार्टियां अपने-अपने संकल्प पत्रों को सार्वजनिक करना शुरू कर दिया है। इसी कम में पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा 2024 लोकसभा चुनाव के लिए जारी किए गए संकल्प पत्र की खूबियों को बताने के लिए स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री सहकारिता जेपीएस राठौर रायबरेली पहुंचें और मीडिया से मुखातिब हुए। अखिलेश यादव के काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा में लेकर लगे पुलिस कर्मियों की पुजारी वाली वेशभूषा पर ट्वीट के सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है उन्हें हिंदू से जुड़ी आस्था मंदिर ही नजर आ रहा है। उन्हें मदरसे और श्मशान घाट कब्रिस्तान नही दिख रहे हैं। राज्य मंत्री ने बीजेपी के द्वारा घोषित संकल्प पत्र की खूबियों को बताते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है। भाजपा ने कहा था कि राम मंदिर बनाएंगे तो बना कर दिया। किसानों को उनके खाते में सीधे रुपये भेजे जा रहे हैं, बीच मे कोई बिचौलिया नही है। 2024 लोकसभा के संकल्प पत्र के अनुसार बीजेपी यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करेगी। वन नेशन वन इलेक्शन लागू किया जाएगा। देश मे बुलेट ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। बीजेपी सरकार ने वंदे भारत जैसी ट्रेनें चलाकर यात्रियों का समय बचाया है। सरकार बनने पर स्लीपर वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी। इसके साथ ही वंदे मेट्रो कोच भी चलेंगे। रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब तक दूसरे चरण को होने वाले के दौरान वायनाड में वोट नहीं पड़ जाएंगे तब तक कांग्रेस रायबरेली और अमेठी से प्रत्याशी घोषित नहीं करेगी। भाजपा के जारी किये चुनावी घोषणा पत्र को मोदी की गारंटी बताया है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में भी भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किये थे उन्हें पूरा किया गया चाहे वो कश्मीर में धारा 370 हटाये जाने का मामला हो या फिर राम मन्दिर निर्माण का। भाजपा ने दस सालों के शासन काल में पूरे किये हैं। उन्होंने कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि चुनावी संकल्प पत्र की सभी बातों को पूरा किया जायेगा।
Comments