अकबरनगर में आज फिर से चलेगा योगी का बुलडोजर
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 10 June, 2024 17:11
- 249
लखनऊ
अकबरनगर में आज फिर से चलेगा योगी का बुलडोजर
कुकरैल नदी पर कब्जा कर लोगों ने अवैध ढंग से बनाए थे मकान
पूर्व सरकारों में नदी पर बसा दी गई थी अवैध कॉलोनी
कुकरैल नदी के पुनर्जीवन के लिए योगी सरकार ने लड़ी सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई
सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने भी कार्रवाई को माना सही
अतिक्रमण हटाने से पहले हर एक परिवार से प्रशाशन के अधिकारियों ने किया संवाद
हर प्रभावित गरीब परिवार को कराया गया है पुनर्वास, सभी को दिए गए है पीएम आवास
आखिर कौन लोग हैं यह जिन्होंने किया कुकरैल नदी की जमीन पर कब्जा?
आखिर कहां से आकर लखनऊ के बीचो-बीच यह लोग बसे?
एलडीए की तरफ से वैकल्पिक मकान दिए जाने के बावजूद नहीं छोड़ रहे जगह
एलडीए लगातार कैंप लगाकर नए स्थान पर कर रहा रहने की व्यवस्था
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर लगाया गया

Comments