आदर्श नगर पंचायत बभनान में भ्रष्टाचार का बोलबाला
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 6 December, 2024 12:05
- 72

आदर्श नगर पंचायत बभनान में भ्रष्टाचार का बोलबाला
-क्षेत्र पंचायतों की तरह नगर पंचायतों को भ्रष्टाचार की आग में झोकने का क्रेडिट भाजपा के नेताओं को ही जाता
-जब चेयरमैन लोग 30 से 40 फीसद बखरा लेंगे तो शिकायत होगी ही, भले ही कार्रवाई ना हो लेकिन सरकार तो बदनाम होगी
-निर्माण कार्यो में मनमानी का आरोपः डीएम को सौपा पत्रः कार्रवाई की मांग
बस्ती। भाजपा वाले जब खुद भ्रष्टाचार करेगें और सरकार को बदनाम करेंगे तो खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा। क्षेत्र पंचायत के बाद अब भाजपा वाले नगर पंचायतों में भी भ्रष्टाचार का डंका बजने लगा। जब चेयरमैन लोग 30 से 40 फीसद बखरा लेंगे तो शिकायत होगी ही, भले ही कार्रवाई ना हो लेकिन सरकार तो बदनाम होगी ही। क्षेत्र पंचायतों की तरह नगर पंचायतों को भी भ्रष्टाचार की आग में झोकने का क्रेडिट भाजपा के नेताओं को जाता है। यह लोग 2022 और 2024 ले ही चुके हैं, और अब 2027 लेने की तैयारी कर रहे है। बभनान नगर पंचायत बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष दीपक जायसवाल और सभासद का कामकाज देखने वाले दीपू ने डीएम को पत्र देकर नगर पंचायत बभनान बाजार में कराए जा रहे विकास कार्यो के घटिया निर्माण की स्थलीय जांच कराकर दोषी अधिकारी, ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई और धन की रिकवरी कराए जाने की मांग की है। डीएम को सौंपे पत्र में दीपक जायसवाल और अभिषेक कसौधन दीपू ने बताया कि आदर्श बभनान नगर पंचायत के सभी 14 वार्डो में नाली, सी.सी. रोड, सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर मनमानी के साथ ही अधोमानक सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। ये घटिया निर्माण चंद दिनों में टूट जायेंगे और केवल सरकारी धन का बन्दरबांट हो रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष, अधिशाशी अधिकारी और विभागीय अधिकारी जनता की शिकायतोें पर चुप्पी साधे हुये हैं। उनकी मिलीभगत से पेयजल, स्ट्रीट लाइट के साथ ही अन्य कार्यो में बड़े पैमाने पर मनमानी की जा रही है। मांग किया कि आर्थिक भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिये निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय।
Comments