आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा लीक मामले में आयोग ने दर्ज कराई FIR;

आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा लीक मामले में आयोग ने दर्ज कराई FIR;

यूपी/प्रयागराज -

आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा लीक मामले में आयोग ने दर्ज कराई FIR; 

- आयोग के सचिव अशोक कुमार ने अज्ञात के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराई FIR।- 11 फरवरी को हुई परीक्षा में दर्ज हुई एफआईआर में आयोग ने माना; पहली पाली में हुई GS के पेपर में 103 सवाल B सीरीज़ से मिलते थे।

- द्वितीय प्रश्नपत्र (सामान्य हिन्दी) के 25 इंगित प्रश्न व उसके उत्तर जिस पर कोई सीरीज अंकित नहीं है, परन्तु जो C सीरीज के प्रश्नपत्र से मेल खाते हैं।

- आयोग को मिली अभ्यार्थियों के प्रत्यावेदन की जांच से पता चला।

- द्वितीय प्रश्नपत्र के इंगित प्रश्न व उसके सम्मुख अंकित उत्तर  परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय 2:30 बजे अपराह्न से पूर्व सार्वजनिक होने के तथ्य स्पष्ट होते हैं तथा प्रथम प्रश्नपत्र के इंगित प्रश्न व उसके उत्तर समय पूर्व सार्वजनिक होने के प्रत्यावेदन व साक्ष्य प्राप्त हुये हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *