आम युवाओं को भी खेलों में प्रतिभाग करने के लिये प्रेरित करने के निर्देश दिए

आम युवाओं को भी खेलों में प्रतिभाग करने के लिये प्रेरित करने के निर्देश दिए

आम युवाओं को भी खेलों में प्रतिभाग करने के लिये प्रेरित करने के निर्देश दिए

बिजनौर

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिए कि शहरी एवं  ग्रामीण क्षेत्रों में बने मिनी स्टेडियम को नियमित रूप से संचालित करने और वहां खिलाड़ियों के साथ-साथ आम युवाओं को भी खेलों में प्रतिभाग करने के लिये प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिले में निर्मित किए गए स्टेडियमों की सूची जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराएं ताकि वहां की सफाई आदि का कार्य सम्पन्न हो सके। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र एवं पीआरडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों मंे बने स्टेडियमों में खेलों का आयोजन कराएं और इसका व्यापक रूप से प्रचार प्रसार भी कराएं।    

जिलाधिकारी श्री अग्रवाल आज दोपहर 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।

उन्होंनेे जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की समीक्षा बैठक की अपूर्ण तैयारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी को पूर्ण तैयारियों एवं सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि खेलों के माध्यम से युवाओं को न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाया जा सकता है। उन्होंने बैठक में खेल समिति के समक्ष स्पोर्ट स्टेडियम के कार्यों तथा खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के विभिन्न स्रोतों पर विस्तृत विचार विमर्श कर जिला खेल कूद प्रोत्साहन समिति के आय बढ़ाने पर भी चर्चा की। उन्होंने जिला स्तर की विभिन्न खेलों में प्रतियोगिताओं के आयोजन तथा अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करके खेलकूद को बढ़ावा देने के साथ ही सेवी संस्थाओं आदि के माध्यम से समन्वय रखते हुए खेलों का समग्र विकास पर बल दिया।

जिलाधिकारी द्वारा समिति के सदस्यों से खेल को ग्रामीण स्तर से लेकर जनपद स्तर पर और बेहतर करने के लिए खेल समिति के सदस्यों से सुझाव प्राप्त किए। जिस के सापेक्ष उन्होंने स्पोर्ट स्टेडियम में अन्दर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना व रजिस्ट्रेशन बढ़ाने तथा स्टेडियम में बेट मिन्टन, हॉकी सहित अन्य खेलों के लिए कोच की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा राईफल शूटिंग के कोच सैयद सादिक द्वारा शूटिंग रेंज में स्विस लेन बढ़ाने तथा कम्प्रेस एयर सिलेण्डर की मांग के सापेक्ष उन्होंने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिए शूटिंग रेंज में एक स्विज लेन बढ़ाएं तथा आवश्यकता के अनुसार सिलेण्डर उपलब्ध कराना सुनिश्तिच करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्टेडियम के गेट पर पीआरडी के जवानों की ड्यूटी लगाई जाएं ताकि आवांछिक तत्व प्रवेश न करने पाएं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण एवं ब्लाक स्तर पर खेल संगठन द्वारा समय-समय पर प्रतियोगिताएं कराई जाएं, जिससे ग्रामीण एवं ब्लाक क्षेत्रों से अच्छे खिलाड़ियों का चयन किया जा सकेगा। उन्होनंे अधिकारियों को कहा कि सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेल सामग्री उपलब्ध रहे जिससे बच्चों को खेलने में असुविधा न हो। उन्होंने खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर कराते रहने के निर्देश जिला क्रीड़ा अधिकारी को दिए।

उन्होंने बैठक का एजेंडे जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के कोष को बढ़ाने पर, जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के कोष से जनपद के उदीयमान/गरीब खिलाड़ियों को खेलों एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन/आर्थिक सहायता/किट आदि प्रदान करने पर चर्चा, प्रतियोगिता के आयोजन पर परिचर्चा, जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति द्वारा कराये गये कार्यों के अनुमोदन के लिये चर्चा सहित अन्य विषयों पर परिचर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कौशलेंद्र सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरण यादव,  जिला पंचायत राज अधिकारी रिजवान अहमद, नेहरू युवा केंद्र से जिला युवा अधिकारी नम्रता कौशल सहित अन्य अधिकारी एवं हॉकी तथा अन्य खेल संघ के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *