आकाशीय बिजली गिरने से बच्ची की मौत।

आकाशीय बिजली गिरने से बच्ची की मौत।

गढ़मुक्तेश्वर

आकाशीय बिजली गिरने से बच्ची की मौत।

दादी व तहेरा भाई झुलस कर घायल।

पौते व पौती के साथ जंगल में चारा लेने गयी थी महिला।

बच्ची की मौत से परिजनों में मचा कोहराम।

गढ़मुक्तेश्वर के गांव गड़ावली में अपने पौते व पौती के साथ चारा लेने गयी महिला पर आकाशीय बिजली गिर गयी जिसे उसके साथ गयी बच्ची की मौत हो गयी, जबकि महिला व उसका पौता झुलस कर घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्ची की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर खादर क्षेत्र के गांव गड़ावली निवासी महिला चंपा देवी अपनी पौती भूमि छ: वर्ष व पौते अमित 8 वर्ष के साथ जंगल से पशुओं के लिये चारा लेने के लिये गयी थी। इसी दौरान बादल घिर आये और बारिश होने लगी। बारिश होने पर महिला अपने पौते व पौती के साथ एक पेड़ की ओर जाने लगी। इसी दौरान आसमानी बिजली चमकी और धड़ाम से नीचे गिरी जिसकी चपेट में तीनों आ गये और चंपा देवी व भूमि और पौता अमित झुलस कर घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय अधिकारियों ने तीनों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने भूमि को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी साक्षी शर्मा ने बताया किमामले की जानकारी ग्रामीणों से प्राप्त हुई है। पोस्टमार्टम कराने के बाद पीडि़त परिवार को सम्बंधित सहायता दिलायी जायेगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *