आज उत्तर रेलवे,मुरादाबाद मण्डल के माह फरवरी -2024 में सेवानिवृत्त 29 कर्मचारियों को समापक प्रपत्र प्रदान करते हुए मण्डल कार्यालय के मनन सभागार में सम्मानित किया गया I

आज उत्तर रेलवे,मुरादाबाद मण्डल के माह फरवरी -2024 में सेवानिवृत्त 29 कर्मचारियों को समापक प्रपत्र प्रदान करते हुए मण्डल कार्यालय के मनन सभागार में सम्मानित किया गया I

आज उत्तर रेलवे,मुरादाबाद मण्डल के माह फरवरी -2024 में सेवानिवृत्त 29 कर्मचारियों को समापक प्रपत्र प्रदान करते हुए मण्डल कार्यालय के मनन सभागार में सम्मानित किया गया I

 

            अपनी रेलसेवा का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए दिनांक फरवरी -2024 को उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मण्डल के 29 रेल कर्मचारी अपनी रेल सेवा से निवृत्त हुए I आज दिनांक 15.03.24 को मण्डल कार्यालय के ‘मनन सभागार’ में आयोजित  ‘पेंशनर्स सम्मान एवं सेवानिवृत्ति भुगतान समारोह’ के अंतर्गत प्रत्येक सेवानिवृत्त कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र प्रदान किया गया I जिसका भुगतान कर्मी के नामांकित बैंक खाते में सीधे RTGS के माध्यम से भेजा जायेगा एवं कर्मचारी के खाते में स्वतः क्रेडिट हो जायेगा I कार्यक्रम का संचालन मुख्य हित निरीक्षक श्री संजय माथुर ने किया I

           इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री अजय सोयल ने समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों का स्वागत किया तथा उनकी रेल सेवाओं हेतु सभी के प्रति आभार व्यक्त किया I वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी ने कार्यक्रम में प्रत्येक सेवानिवृत कर्मचारी को गोल्ड कोटेड चांदी का पदक प्रदान कर सम्मानित किया I 

           इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी ने उपस्थित सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा, कि आपको भविष्य में रेल से सम्बंधित कोई भी परेशानी हो तब आप सीधे संपर्क कर सकते हैं I आप सभी ने रेल सेवा करते हुए अपना योगदान इस रेल परिवार को दिया है, आपने अपने जीवन के काफी वर्ष इस रेल परिवार को दिए हैं I आप हमारे रेल परिवार का हिस्सा रहे हैं I रेल परिवार आपकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेगा I वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री अजय सोयल ने सेवानिवृत्त होने वाले समस्त कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य, उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु होने की कामना की I इस अवसर पर सहायक मण्डल कार्मिक अधिकारी ( निपटान ) श्री अनिल कुमार एवं मुख्य हित निरीक्षक श्री संजय माथुर व श्री तस्लीम अहमद तथा हित निरीक्षक श्री आनंद सोनकर , मो० जाकिर सहित अनेक रेलवे कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *