आबकारी निरीक्षक प्रियंका गुप्ता क्षेत्र मय स्टाफ के साथ आज थाना गढ़मुकतेशवर के खादर क्षेत्र में 30ली०अवैध शराब बरामद
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 21 March, 2024 21:10
- 180

गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़
आबकारी निरीक्षक प्रियंका गुप्ता क्षेत्र मय स्टाफ के साथ आज थाना गढ़मुकतेशवर क्षेत्र के अंतर्गत नया बांस,गडावली गाँव में दबिश की दबिश के दौरान नया बांस के जंगल से 30ली०अवैध शराब बरामद हुई।
तत्पश्चात संदिग्ध ढाबो व ढाबो के बाहर खड़े वाहनों कि चैकिंग की गई तथा ब्रजघाट टोल प्लाजा पर गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों की सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान किसी भी प्रकार का कोई अवैध पदार्थ नहीं पाया गया।
शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त ऊ प्र प्रयागराज तथा जिलाधिकारी महोदया, हापुड़ के होली पर्व और लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ के निर्देशन में दिनांक 21.03.2024 को कृत प्रवर्तन कार्य-
1-आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -3 धौलाना ,विपिन कुमार मैनवाल द्वारा हापुड़ गाजियाबाद मार्ग स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग की गई ,वाहन चालकों को अन्य राज्य की शराब प्रदेश में लाने पर सजा के प्राविधान से अवगत कराते हुए गैर प्रांत की शराब न लाने की अपील की गई।
2-प्रियंका गुप्ता आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 मय स्टाफ के साथ आज थाना गढ़मुकतेशवर क्षेत्र के अंतर्गत नया बांस,गडावली गाँव में दबिश की दबिश के दौरान नया बांस के जंगल से 30ली०अवैध शराब बरामद हुई। तत्पश्चात संदिग्ध ढाबो व ढाबो के बाहर खड़े वाहनों कि चैकिंग की गई तथा ब्रजघाट टोल प्लाजा पर गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों की सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान किसी भी प्रकार का कोई अवैध पदार्थ नहीं पाया गया।
3- आबकारी निरीक्षक क्षेत्र एक हिमांशु कर्दम द्वारा ओवर रेटिंग की शिकायत प्राप्त होने पर बियर दुकान बियर दुकान तिरुपति की आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
Comments