हरियाणवी गायक फाजिलपुरिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
- Posted By: Tejyug News LIVE
- टॉप न्यूज़
- Updated: 19 March, 2024 13:01
- 419

हरियाणवी गायक फाजिलपुरिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
एल्विश यादव के बाद फाजिलपुरिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
सांप, जहर और पार्टी के मामले में एल्विश के साथ हरियाणवी गायक फाजिलपुरिया का भी नाम सामने आया था
नोएडा पुलिस के पास फाजिलपुरिया को लेकर भी कई जानकारी मिली थी
3 नवंबर 2023 को इस मामले में गिरफ्तार राहुल ने पुलिस को बताया था कि वह गुरुग्राम में कई पार्टियों में गया था,जहां फाजिलपुरिया भी था
कुछ पार्टियां फाजिलपुरिया के गांव में भी हुई थीं
हालांकि अभी तक इस मामले में फाजिलपुरिया से पूछताछ नहीं हुई
नोएडा पुलिस फैजल पुरिया से कर सकती है पूछताछ
Comments