उत्तर प्रदेश के अमरोहा से कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद दानिश अली ने.....
- Posted By: Tejyug News LIVE
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 6 January, 2025 10:15
- 275

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद दानिश अली ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के विवादित बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में बिधूड़ी ने वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दानिश अली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "संसद में मुझे और मेरे समुदाय को भद्दी-भद्दी गालियां देने वाले व्यक्ति को बीजेपी ने सजा के बजाय इनाम देकर अपनी ओछी मानसिकता को बढ़ावा दिया। अब वही व्यक्ति प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी करके देश की महिलाओं का अपमान कर रहा है।"
दानिश अली ने इस घटना को भाजपा की विचारधारा पर सवाल खड़े करने वाला बताया और देश की महिलाओं और अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति संवेदनशीलता की कमी की ओर इशारा किया। उनका यह बयान राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।
Comments