गढ़मुक्तेश्वर में बरेली रोहतक इंटरसिटी एक्सप्रेस (14315) ट्रेन का इंजन हुआ फेल।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 1 September, 2025 10:13
- 233
गढ़मुक्तेश्वर में बरेली रोहतक इंटरसिटी एक्सप्रेस (14315) ट्रेन का इंजन हुआ फेल।
गढ़मुक्तेश्वर: बरेली रोहतक इंटरसिटी एक्सप्रेस का समय गढ़मुक्तेश्वर में पहुंचने का 7:58 का था। लेकिन ट्रेन 32 मिनट लेट होने के कारण ट्रेन 8:30 पर पहुंची ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री जैसे ही ट्रेन में सवार हुवे, 8:40 पर स्टेशन मास्टर ने अनाउंसमेंट किया कि ट्रेन का इंजन फेल हो चुका है और आप सभी पैसेंजर MENU ट्रेन में जाकर बैठ जाइए। जिस कारण पैसेंजरों को बड़ी कठिनाइयां का सामना करना पड़ा।

Comments