डिप्टी सीएमओ नेे शिकायतकर्ता को दिया घूस
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 28 August, 2025 19:26
- 102
डिप्टी सीएमओ नेे शिकायतकर्ता को दिया घूस
-इस पर शिकायतकर्त्ता ने कहा कि अपने साहब से कह देना मैं एर्बासन, लिंग परीक्षण और भूण हत्या का पैसा नहीं खाता
-ननद और भौजाई के मामले में डिप्टी सीएमओ डा. एके चौधरी पर शिकायतकर्त्ता ने लगाया बचाने का आरोप
-डीएम से मिलकर कहा कि शपथ पत्र दिए साहब एक माह हो गए, लेकिन अभी तक डिप्टी सीएमओ ने कोई कार्रवाई नहीं किया, कार्रवाई करने के बजाए सौदेबाजी करना चाहते, मजिस्टेट से जांच और विधिक कार्रवाई करने की मांग की
बस्ती। क्या कभी आप लोगों ने सुना है, कि कोई डिप्टी सीएमओ शिकायतकर्त्ता को भी घूस उे सकता है। यह घूस डिप्टी सीएमओ डा. एके चौधरी ने उमेश गोस्वामी को इस लिए नहीं दिया, कि उसने कोई शिकायत की है, बल्कि इस लिए दिया कि वह ननद और भौजाई के मामले में कार्रवाई करने पर जोर न दे। इससे पहले भी डिप्टी सीएमओ यह कह चुके हैं, कि दोनों हमारी परिचित की है। शिकायतकर्त्ता का कहना है, जब वह सीएमओ के पास ननद भौजाई के मामले में कार्रवाई जानने गया तो वहां पर एक आदमी आता है, और कहता है, कि साहब ने चायपानी के लिए दो हजार भेजा है, रख लीजिए। इसपर हमेने आदमी से कहा कि जाकर अपने डिप्टी सीएमओ से कह दो कि मैं एबार्सन, लिंग परीक्षण और भू्रण हत्या का पैसा नहीं खाता। इस पर आदमी वापस चला गया।
26 अगस्त 25 को उमेष गोस्वामी डीएम से मिला और आवेदन देते हुए कहा कि साहब एक माह हो गया, लेकिन अभी तक डिप्टी सीएमओ ननद और भौजाई मामले की जांच ही नहीं किया, जबकि सीएमओ के कहने पर शपथ-पत्र और साक्ष्य भी दिया कि किस तरह ननद भौजाई पीएचसी कुदरहा में मरीजों को दवाओं की पर्ची लिखती है। यह भी कहा ननद और भौजाई दोनों गरीब मरीजों को कमीषन वाली और अधोमानक दवाएं लिखती है। दोनों सविंदा पर नर्स के रुप में कार्स कर रही हैं, यह दोनों मरीज भी देखती है, और लोकल की दवाएं भी लिखती हैं, जिसके चलते गरीब महिला मरीजों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है, और मरीज ठीक होने के बजाए और और उसकी बीमारी बढ़ जा रही है। मेडिकल स्टोर वाले भी मिले हुए है। जिन मेडिकल स्टोर्स को दवा लिखती है, उसका पर्चा मंगा लेती है, ताकि चोरी न पकड़ी जाए। कहा कि दोनों के पाप की कमाई में सीएमओ कार्यालय के लोग भी भागीदार है। कहते हैं, कि पता नहीं क्यों डिप्टी सीएमओ समाज और सरकार के दुष्मनों को बचाने में लगे हुएं है।

Comments