चार अक्टूबर को डीआईओएस भवन होगा नीलाम
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 3 September, 2025 20:11
- 75
चार अक्टूबर को डीआईओएस भवन होगा नीलाम
बस्ती। चौकिएं मतः वाकई चार अक्टूबर 25 को जिला विधालय निरीक्षक कार्यालय की नीलाती होगा। नीलामी का यह आदेष सिविल जज जू.डि. सोनाली मिश्रा ने दिया। ककहा कि नीलामी की न्यूनतम बोली 14 लाख 38 हजार 104 रुपया होगी, इस नीलाती से जो पैसा मिलेगा उसे नेशनल इंटर कालेज हर्रैया के शिक्षक चंद्रशेखर सिंह को उनके बकाए का वेतन दिया जाएगा। इससे पहले न्यायालय की ओर से डीआईओएस भवन और जमीन की कुर्की का आदेश दिया जा चुका। इस आदेष के बाद भी जब शिक्षक के वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो न्यायालय ने एक दिन पहले नीलामी करने का आदेश जारी कर दिया। कहा िकइस नीलामी की बकायदा डुगी मियादी की जाए और डीएम एवं तहसील में इसको चस्पा किया जाए। स्थानीय अखबार में भी इसे प्रकाशित करने को कहा गया। बस्ती का पहला ऐसा डीआईओएस भवन एवं जमीन होगा, जिसकी नीलामी होने जा रही है।

Comments