आरएसएस के भाटिया एंड कंपनी पर लगा अवैध निर्माण का आरोप!
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 29 August, 2025 20:30
- 140
आरएसएस के भाटिया एंड कंपनी पर लगा अवैध निर्माण का आरोप!
-आरएसएस के विभाग संचालक नरेंद्र भाटिया की मौजूदगी और देखरेख में हो रहा अवैध निर्माण, पुलिस के संरक्षण में हो रहा अवैध निर्माण भाटिया धारा 24 को मानने को तैयार ही नहीं
-पैमाईश करने गई राजस्व टीम के लेखपाल खुद कह रहे हैं, भारत भूषण भाटिया पुत्र नंदलाल भाटिया षिकायतकर्त्ता दिलीप कुमार पुत्र लाले प्रसाद के गाटा संख्या 12ब और 12अ जो भाटिया की जमीन गाटा संख्या 20 के बगल में 10-12 फिट घुसकर अवैध निर्माण करवा रहें
-चूंकि अवैध जमीन के कब्जे में विभाग के मंडल संचालक नरेंद्र भाटिया के परिवार का नाम आ रहा है, इस लिए पुलिस और प्रशासन भी भाटिया एंड परिवार का ही साथ दे रही, शिकायतकर्त्ता का आरोप हैं, कि नरेंद्र भाटिया खुद बैठकर निर्माण करवा रहें?, जब कि एडीएम एसओ पुरानी बस्ती को आदेष दे चुके हैं, कि अगर अवैध निर्माण हो रहा है, तो त्वरित रोका जाए, बावजूद पुलिस निर्माण होने दे रही
बस्ती। अगर आरएसएस के विभाग संचालक नरेंद्र भाटिया के परिवार का नाम अवैध निर्माण करवाने के मामले में आ रहा हैं, तो इसके बदनामी के दाग भाटिया एंड कंपनी पर लगना लाजिमी है। आरोप गलत भी हो सकता हैं। भाटिया एंड कंपनी किसी पहचान के मोहताज नहीं है। इनका पूरा परिवार दवाओं के कारोबार में लगा हुआ है। भारत मेडिकल स्टोर को कौन नहीं जानता। इसके कर्त्ताधर्त्ता नरेंद्र भाटिया को सबसे पुराने आरएसएस का कार्यकर्त्ता कहा जाता है। अगर षिकायतकर्त्ता किसान दिलीप कुमार पुत्र लाले प्रसाद निवासी मनहनडीह का आरोप सही है, तो मामला अति गंभीर है। पैमाईष करने आए लेखपाल का भी कहना है, कि भारत भूषण भाटिया पुत्र नंदलाल भाटिया षिकायतकर्त्ता दिलीप कुमार पुत्र लाले प्रसाद के गाटा संख्या 12अ और 12ब जो भाटिया की जमीन गाटा संख्या 20 के बगल में स्थित हैं, उसके 10-12 फिट घुसकर अवैध निर्माण करवा रहें है। खासबात यह है, कि भाटिया एंड कंपनी धारा 24 को भी मानने को तैयार नहीं, धारा 24 यानि राजस्व की टीम अगल-बगल के लोगों को बुलाकर उनके सामने उनकी जमीनों का पैमाईष करके बताती है, कि उनकी जमीन कहां और कितना रक्बा हैं, उसका निर्धारण करती है।
शिकायतकर्त्ता दिलीप कुमार का कहना है, कि आराजी संख्या 12अ व 12ब स्थित है। बताया कि प्रार्थी के गाटे से बढ़कर पूरब नंदलाल के पुत्र भारत भूषण भाटिया उसके गाटे में लगभग 10-12 फिट घुसकर अवैध निर्माण करवा रहे है। कहा कि मौके पर लेखपाल गए भी थे, तभी से जल्दी से जल्दी बिना धारा 24 का मुकदमा फाइनल हुए जबरिया कब्जा कर रहे है। कहा कि अगर इनकी मंशा साफ होती तो धारा 24 के फाइनल होने का इंतजार करतें। एडीएम से भी मिले उन्होंने एसओ पुरानी बस्ती को निर्देश भी दिया कि अगर मौके पर अवैध कब्जा हो रहा है, तो त्वरित रोके। लेकिन पुलिस भाटिया एंड कंपनी के दबाव में आकर अवैध निर्माण को रोेकने को कौन कहे, अपनी देखरेख में करवा रही। कहा कि आरएसएस के भाटिया एंड कपनी के मुखिया की देखरेख में अवैध निर्माण हो रहा है। दो दिन निर्माण बंद होने के बाद 27 अगस्त 25 से फिर निर्माण शुरु कर दिया। कहा कि भाटिया एंड कंपनी अगर धारा 24 के पूर्व ही निर्माण करवा लिया तो उनकी कीमती जमीन चली जाएगी, और फिर धारा 24 की मंशा धरी की धरी रह जाएगी। कहा कि हम लोग सिर्फ इतना चाहते हैं, कि धारा 24 के मुकदमे के फाइनल होने तक कोई निर्माण न किया जाए। कहा कि नक्षे में भी बताता है, कि भाटिया एंड कंपनी की ओर से उसकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। सवाल उठ रहा है, कि आखिर भाटिया एंड कंपनी जैसी प्रतिष्ठित परिवार अगर दूसरे की जमीन बिना धारा 24 के फाइनल होने पर अवैध निर्माण करती है, तो इसे क्या माना और कहा जाए? मामले अगर यही अवैध कब्जा कोई और करता तो उतनी चर्चा नहीं होती जितना भाटिया एंड कंपनी के द्वारा करने पर हो रही है। चर्चा तो इस बात की भी हो रही है, कि आखिर भाटिया एंड कंपनी के लोगों को 10-12 फिट जमीन पर अवैध कब्जा करने की क्या आवष्यकता हो गई? सवाल यह भी उठ रहा है, कि अगर भाटिया एंड कंपनी ईमानदार होते तो धारा 24 का पालन करते और फाइनल होने के बाद निर्माण करवाते। पता चल रहा है, कि अब यह संघ से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई इनकी गुहार नहीं सुन रहा। संघ के एक का कहना है, कि यह जमीन के मामले में किसी को भी नहीं छोड़ते, इन्होंने अपने पुराने मित्र को भी चूना लगाने में नहीं छोड़ा, इसी लिए आज संघ कोई भी पदाधिकारी इनके साथ नहीं खड़ा है।

Comments