स्थानीय प्रौ-हिंदू समर्थकों द्वारा फूलमाला, भगवा शॉल और खुशी के नारों के साथ भव्य स्वागत
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राजनीति
- Updated: 14 October, 2024 09:08
- 164

चरित्र |
पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के आरोपी परशुराम वाघमारे और मनोहर यादव को 9 अक्टूबर को एक विशेष अदालत द्वारा जमानत मिल गई. इसके बाद उन्हें 11 अक्टूबर को बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा जेल से रिहा कर दिया गया. जैसे ही वो अपने घर विजयपुरा पहुंचा उसे स्थानीय प्रौ-हिंदू समर्थकों द्वारा फूलमाला, भगवा शॉल और खुशी के नारों के साथ भव्य स्वागत किया गया.
Comments