सीएम योगी ने कहा था कि जैसे कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती,
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राजनीति
- Updated: 19 September, 2024 22:23
- 460
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो इनके सरगना को तकलीफ हो रही है. इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा था कि जैसे कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती, वैसे ही समाजवादी पार्टी के दरिंदे, जो बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, वे भी कभी ठीक नहीं हो सकते. वहीं अब उनके इस बयान को लेकरअखिलेश यादव ने बिना नाम लिए ही पलटवार किया है. सपा मुखिया ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"अब कोई अपशब्दों का विश्व रिकॉर्ड बनाने में लगा है. इंसान की ‘सोच’ ही शब्द बनकर निकलती है. सबको सन्मति दे."

Comments