'जो माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ते हों, उन्हें मठ मंदिर के बारे में क्या पता होगा.
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राजनीति
- Updated: 15 September, 2024 10:51
- 100

सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर बवाल मचा हुआ है. अखिलेश यादव के बयान पर योगी सरकार के मंत्री ने पलटवार किया. संजय कुमार निषाद ने सपा सुप्रीमो अलिखेश यादव पर तंज कसते हुए कहा, 'जो माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ते हों, उन्हें मठ मंदिर के बारे में क्या पता होगा. वह माफियाओं के एनकाउंटर होने पर घबराए हुए हैं. वह एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, क्योंकि माफियाओं के सहारे ही सपा सत्ता में आना चाहती है.' दरअसल, अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर कहा था कि BJP ने उत्तर प्रदेश को फर्जी मुठभेड़ों की राजधानी बना दिया है.
सावल..?
ये लोग मुद्दे की बत क्यों नहीं करते विकास ,रोजगार, महगाई पर क्यों नहीं बोलते..
क्या इन बातो से उत्तर प्रदेश की गरीब जानता का पेट भर रहा ...?
Comments