इंडियन बैंक ने पंजाब नेशनल बैंक की क्रिकेट टीम को हराया
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राजनीति
- Updated: 9 March, 2024 20:08
- 494
लखनऊ
इंडियन बैंक ने पंजाब नेशनल बैंक की क्रिकेट टीम को हराया
इंडियन बैंक ने आर सी सानवाल सीरीज पर किया कब्जा
लखनऊ। आर सी सानवाल के 32वें संस्करण के फाइनल का मुकाबला के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में पंजाब नेशनल बैंक और इंडियन बैंक के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पहले बॉलिंग करते हुए इंडियन बैंक की तरफ से विजेंद्र सिंह, मुकेश मौर्य ने जोरदार गेंदबाजी करते हुए पंजाब नेशनल बैंक को मात्र 90 रन पर ही समेट दिया।
इसके उपरांत लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडियन बैंक ने धमाकेदार शुरुआत की। जिसमें अक्षय आनंद और रविकांत की जोड़ी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैच को 5 विकेट से जीत दिलाकर इंडियन बैंक के नाम कर दिया।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच रविकांत रहे।
मैच जीतने के उपरांत कप्तान रोहित चौरसिया और पूरी टीम को इंडियन बैंक स्पोर्ट सेक्रेटरी शकील अहमद, प्रणेश कुमार (मंडल प्रमुख लखनऊ), पंकज त्रिपाठी (क्षेत्र महाप्रबंधक) और रवीन्द्र सिंह (मंडल प्रमुख बहराइच) व हज़रतगंज में इंडियन बैंक के वरिष्ठ मुख्य शाखा प्रबंधक रामनाथ शुक्ल ने बधाई दी।

Comments