बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपनी पार्टी के सांसद के बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर कड़ी नाराजगी जताई
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राजनीति
- Updated: 25 February, 2024 22:11
- 497

लखनऊ
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपनी पार्टी के सांसद के बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। बीएसपी के कुछ और सांसद भी बीजेपी जा सकते हैं या अन्य दल का रुख कर सकते हैं। मायावती ने लिखा है "ऐसे में अधिकतर लोकसभा सांसदों का टिकट दिया जाना क्या संभव, खासकर तब जब वे स्वंय अपने स्वार्थ में इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं व निगेटिव चर्चा में हैं। मीडिया द्वारा यह सब कुछ जानने के बावजूद इसे पार्टी की कमजोरी के रूप में प्रचारित करना अनुचित। बीएसपी का पार्टी हित सर्वोपरि".
Comments