जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों के मौत
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 6 January, 2025 09:18
- 211

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों के मृत पाए जाने की दर्दनाक घटना सामने आई। यह मामला श्रीनगर के पंद्राथन इलाके का है, जहां एक पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई।
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, यह परिवार किराए के मकान में रह रहा था और मूल रूप से बारामूला का निवासी था। घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दम घुटने को मौत का कारण माना जा रहा है। हालांकि, उनकी पहचान की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है और घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
Comments