IAS अफ़सर के घूघट से हड़कम
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 13 March, 2024 08:38
- 554

IAS अफ़सर के घूघट से हड़कम
ब्यूरोकेसी में 2021 बैच की महिला IAS अफ़सर कृर्ति राज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / SDM सदर फिरोजाबाद के घूघट की चर्चा खूब हो रही है UP के फिरोजाबाद जिले में स्थित एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जिले में तैनात IAS महिला SDM औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं. निरीक्षण के लिए ज्वांइट मैजिस्ट्रेट घूंघट में मरीज बनकर पहुंची थीं. उन्होंने आम मरीजों की तरह लाइन में लगकर पर्चा बनवाया और फिर डॉक्टर को दिखाने के लिए कतार में लग गईं. शुरूवात में उन्हें कोई भी पहचान नहीं पाया. लेकिन जब खुलासा तब हुआ कि घूंघट वाली महिला कोई और नहीं बल्कि SDM मैडम निकलती हैं, फिर क्या वहाँ तो मौजूद कर्मचारियों के पसीने छूट गए. SDM को स्वास्थ्य केंद्र में कई खामियां मिलीं.
Comments